किन राशि वालो को मिलेगा फ़रवरी के तीसरे हफ्ते विशेष सफलता ज्योतिष अनुसार, rashifal in hindi, prediction from 21 to 27 february 2021, राशिफल, करियर, प्रेम जीवन / रिश्ते, गोचर कुंडली में सितारों के परिवर्तन के अनुसार जानिए भविष्यवाणी |
ज्योतिषी ओम प्रकाश (jyotishsecrets.com) की भविष्यवाणियों में आपका स्वागत है। इस लेख में ब्लॉग पाठक और ज्योतिष प्रेमी जान पायेंगे की किन राशी वालो को विशेष लाभ मिलेगा फ़रवरी के दूसरे हफ्ते (14 से 20 फ़रवरी 2021)|
![]() |
21 Se 27 February Tak kin Rashi walo ka bhagya chamkega |
====================================
आइये सबसे पहले जानते है आने वाले सप्ताह के कुछ महत्त्वपूर्ण महुरत :
- इस सप्ताह 2 सर्वार्थ सिद्धि के योग मिलेंगे – पहला 22 फ़रवरी, मंगलवार को सूर्योदय से 8:40 दिन तक और दूसरा 25 फ़रवरी, गुरुवार को सूर्योदय से 12:01 दिन तक.
- 21 फ़रवरी, रविवार को गुप्त नवरात्री की नवमी रहेगी |
- 23 फ़रवरी, मंगलवार को एकादशी का व्रत रहेगा |
- 24 फ़रवर, बुधवार को प्रदोष व्रत रहेगा |
- 27 फ़रवरी, शनिवार को पूर्णिमा रहेगी और संत रविदास जयंती भी रहेगी |
====================================
आइए जानते हैंकिन 3 राशि वालो को मिलेगा भाग्य का साथ 21 फ़रवरी से 27 फ़रवरी के बीच :
Watch Video here:पहली राशि है मिथुन: 21 फ़रवरी से 27 फ़रवरी 2021 तक) ::
फ़रवरी के चौथे सप्ताह के शुरुआत में मिथुन राशि के लोगो को भाग्य का साथ मिलेगा जिससे आय के स्त्रोत खुलेंगे, रचनात्मकता बढ़ेगी |
नए संपर्क बनेंगे जिसके कारण समय अच्छा गुजरेगा और कुछ नए अनुभव होंगे |
आय के नए स्त्रोत खुलने के योग बनते हैं साथ ही आप अचानक से कोई बड़ा निवेश कर सकते हैं |
प्रेम जीवन की बात करें तो आगर आप किसी से प्रेम करते हैं तो उनके साथ बहुत अच्छा समय बिता पायेंगे और अगर किसी साथी की तलाश में है तो इस सप्ताह आपको मिल सकता है |
शेयर मार्किट, कमोडिटी मार्केट या सट्टा बाजार से जुड़ा अगर आप कोई काम करते हैं तो इस सप्ताह आपको अच्छा लाभ हो सकता है परन्तु गुरुवार को किसी भी कार्य को करने में सावधानी बरते |
स्वास्थ्य को लेके थोड़ी चिंता हो सकती है अतः खाने पीने में विशेष सावधानी रखें साथ ही कमर और जाँघों में दर्द रह सकता है |
उच्च अधिकारियो से व्यवहार करते समय सावधानी रखें और पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें | अगर पैतृक संपत्ति को लेके कोई विवाद चल रहा है तो इस सप्ताह उसके समाधान के लिए आगे ना बढ़े, भाग्य का साथ शायद ना मिले |
जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेके आपको चिंता रह सकती है अतः उनका भी ध्यान रखें |
बड़े भाई की सहायता से कोई रुका काम पूरा हो सकता है |
जीवन में से रूकावटो को दूर करने के लिए मिथुन राशी वालो को पिता का आशीर्वाद रोज लेना चाहिए, पिता को या फिर पिता सामान लोगो को उपहार देना चाहिए, गुरुवार का उपवास भी शुभ रहेगा, भाग्य का ज्यादा साथ पाने के लिए चांदी का कड़ा पहने और सफ़ेद रंग का स्तेमाल ज्यादा करें |
दूसरी राशि है कर्क जिनको की भाग्य का साथ मिलेगा फ़रवरी के chauthe सप्ताह: 21 फ़रवरी से 27 फ़रवरी 2021 तक) ::
अगर आपकी राशि कर्क है तो सप्ताह के मध्य में आपको भाग्य का साथ मिलेगा जिससे रचनात्मकता बढ़ेगी, संपर्क क्षेत्र बढेगा, अपने से बड़े उम्र के लोगो से आपको बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है और उनके साथ से आपके बहुत से काम बनेंगे | ऐशो आराम के लिए ज्यादा खर्चा कर सकते हैं और साथ ही अपने जीवन साथी के सहयोग से भी खर्चे बढ़ सकते हैं मनोरंजन को लेके |
सर दर्द की समस्या से आप गुजर सकते हैं इस सप्ताह अतः किसी भी प्रकार के तनाव से बचा के रखें अपने आपको|
अगर साझेदारी में कोई काम करते हैं तो इस सप्ताह आपको थोडा सावधानी रखना चाहिए, नुकसान हो सकता है या फिर धोखा हो सकता है |
संतान पक्ष को लेके आनेवाले सप्ताह में आपको व्यस्त रहना पड़ सकता है |
अगर कर्क राशी के लोग शेयर मार्किट, कमोडिटी मार्केट या फिर सट्टा बाजार से जुड़ा कोई काम करते हैं तो इस सप्ताह आपको बहुत बड़ा लाभ हो सकता है परन्तु आपको ध्यान ये रखना होगा की आप निर्णय स्वयं ले , किसी के दबाव में आके कोई दाँव ना लगायें |
काम काज को लेके भी व्यस्तता बहुत बढ़ सकती है जिससे परिवार में कम समय दे पायेंगे |
कमजोर पाचन शक्ति के कारण आप परेशां हो सकते हैं अतः ध्यान रखें |
जीवन में शुभता के लिए कर्क राशी वालो को ज्यादा से ज्यादा सफ़ेद रंगों का स्तेमाल करना चाहिए, रविवार को रोटी और गुड़ गाय को खिलाएं, ब्राह्मणों का आशीर्वाद ले, चांदी का कड़ा या चैन धारण करें |
तीसरी राशि है सिंह जिनको की भाग्य का साथ मिलेगा फ़रवरी के चौथे सप्ताह: 21 फ़रवरी से 27 फ़रवरी 2021 तक) ::
आने वाले सप्ताह के अंत में सिंह राशि वालो को भाग्य का साथ मिलेगा जिससे शुभ समाचार मिलने से मन प्रसन्न होगा, अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन को लेके आपको मान सम्मान भी मिलने के योग बहुत अच्छे बनते हैं |
दोस्तों और जीवन साथी के सहयोग से कुछ बड़े काम हो सकते हैं | अगर आप व्यापार करते हैं तो अचानक से कोई बड़ा परिवर्तन हो सकता है अतः अपने आप को तैयार रखें |
नौकरी वालो के ऊपर जिम्मेदारी बढ़ सकती है और अपने बेहतर प्रदर्शन के कारण आपको मान सम्मान मिलने के योग भी अच्छे बनते हैं |
नया वाहन या भूमि भी आप खरीद सकते हैं |
अगर सिंह राशि वाले शेयर मार्किट, सट्टा बाजार या कमोडिटी मार्किट से जुड़े हैं तो इस सप्ताह थोडा संभल कर काम करे |
अगर आप किसी से प्रेम करते हैं तो आने वाले सप्ताह में मन मुटाव बढ़ सकता है अतः ध्यान रखें |
इस सप्ताह सिंह राशि वालो को सूर्य को अर्ध्य देना चाहिए शुभता के लिए |
तो हमने देखा की आने वाले सप्ताह में किन 3 राशि वालो के जीवन में सबसे ज्यादा बदलाव हो सकता है, भाग्य का साथ किनको ज्यादा मिलेगा | उम्मीद है आप अपने जीवन को बेहतर तरीके से जी पायेंगे और आने वाले मौके का फायदा पूरा उठा पायेंगे |
यदि आप अपनी कुंडली पर चर्चा करने के लिए ज्योतिषी से परामर्श करना चाहते हैं तो आपका स्वागत है, कुंडली में अच्छे और बुरे ग्रहों के बारे में जानें, जानें भाग्यशाली रत्नों के बारे में, सर्वश्रेष्ठ प्रार्थनाओं के बारे में। आने वाला समय कैसा होगा और किन सावधानियों से जीवन को बेहतर तरीके से जीने में मदद मिलेगी। करियर, प्रेम जीवन, स्वास्थ्य के मुद्दों से सम्बंधित समस्याओं के सर्वोत्तम समाधान के लिए परामर्श ले ज्योतिष से ।
किन राशि वालो को मिलेगा फ़रवरी के दूसरे हफ्ते विशेष सफलता ज्योतिष अनुसार, rashifal in hindi, prediction from 21 to 27 february 2021, राशिफल, करियर, प्रेम जीवन / रिश्ते, गोचर कुंडली में सितारों के परिवर्तन के अनुसार जानिए भविष्यवाणी |
Comments
Post a Comment