किन राशि वालो को मिलेगा फ़रवरी के तीसरे हफ्ते विशेष सफलता ज्योतिष अनुसार, rashifal in hindi, prediction from 28 february to 06 march 2021, राशिफल, करियर, प्रेम जीवन / रिश्ते, गोचर कुंडली में सितारों के परिवर्तन के अनुसार जानिए भविष्यवाणी |
ज्योतिषी ओम प्रकाश (jyotishsecrets.com) की भविष्यवाणियों में आपका स्वागत है। इस लेख में ब्लॉग पाठक और ज्योतिष प्रेमी जान पायेंगे की किन राशी वालो को विशेष लाभ मिलेगा फ़रवरी के दूसरे हफ्ते (28 February से 06 March Rashifal 2021)|
![]() |
28 February Se 06 March Rashifal |
आइये सबसे पहले जानते है आने वाले सप्ताह के कुछ महत्त्वपूर्ण महुरत :
इस सप्ताह 4 मार्च को लगभग रात्रि को 3:53 से 5 मार्च को लगभग 2:16 रात्री तक सर्वार्थ सिद्धि का योग रहेगा |
२ मार्च को कृष्ण पक्ष की गणेश चतुर्थी व्रत रहेगा |
आइए जानते हैं किन 3 राशि वालो को मिलेगा भाग्य का साथ 28 फ़रवरी से 06 मार्च के बीच :
Watch video here:पहली राशि है कन्या : 28 फ़रवरी से 06 मार्च 2021 तक) ::
मार्च के शुरुआत में कन्या राशि के लोगो को भाग्य का साथ मिलेगा जिससे आय के स्त्रोत खुलेंगे, रचनात्मकता बढ़ेगी, किसी मित्र, साथी आदि के सहायता से रुके कार्य पूरे होंगे |
परन्तु इस सप्ताह आपको ये ध्यान रखना चाहिए की आप कोई बड़ा निवेश ना करें और साथ ही किसी भी प्रकार के झगडे से दूर रहें, सरकारी काम में समस्या आ सकती है अतः ध्यान रखें |
अकस्मात से कोई बड़ा बदलाव जीवन में हो सकता है जिसके बारे में आपने सोचा नहीं होगा |
रुका धन प्राप्त हो सकता है , अगर किसी को उधार दे रखा हो तो इस सप्ताह आपको मिल सकता है |
यात्राओं में धन अधिक खर्च हो सकता है जिससे घर का सुख कम मिल सकता है |
अगर आप किसी से प्रेम करते हैं तो उनके साथ इस सप्ताह मन मुटाव हो सकता है अतः ध्यान रखें और किसी भी प्रकार के बहस से बचे |
शेयर मार्किट, कमोडिटी मार्केट या सट्टा बाजार से जुड़ा अगर आप कोई काम करते हैं तो इस सप्ताह आपको सावधानी बरतना होगा, जल्दी बाजी में आप नुकसान उठा सकते हैं |
उच्च अधिकारियो से व्यवहार करते समय सावधानी रखें और पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें |
जीवन में से रूकावटो को दूर करने के लिए कन्या राशी वालो को भैरव मंदिर में दीपक जलना चाहिए और सूर्य को नियमित अर्ध्य देना चाहिए |
दूसरी राशि है तुला जिनको की भाग्य का साथ मिलेगा मार्च के पहले सप्ताह: (28 फ़रवरी से 06 मार्च 2021 तक) ::
अगर आपकी राशि तुला है तो सप्ताह के मध्य में आपको भाग्य का साथ मिलेगा जिससे रचनात्मकता बढ़ेगी, संपर्क क्षेत्र बढेगा | वाहन और भूमि लाभ हो सकता है आपको आने वाले सप्ताह में | अपने वाणी की सहायता से आप अपने कठिन कार्यो को आसानी से पूरा कर पायेंगे |
आने वाले सप्ताह में आपके व्यक्तिगत जीवन में काफी उठापटक हो सकती है जैसे संतान को लेके चिंता बढ़ सकती है , जीवन साथी के साथ मन मुटाव बढ़ सकता है |
अगर साझेदारी में कोई काम करते हैं तो इस सप्ताह आपको थोडा सावधानी रखना चाहिए, गलतफहमियों के कारण वाद विवाद हो सकता है |
अगर तुला राशी के लोग शेयर मार्किट, कमोडिटी मार्केट या फिर सट्टा बाजार से जुड़ा कोई काम करते हैं तो इस सप्ताह आपको जल्दी में कोई निर्णय नहीं लेना चाहिए अन्यथा नुकसान हो सकता है |
काम काज को लेके नई नीतियाँ बनाने में आप व्यस्त रह सकते हैं |
पेट से सम्बन्धी परेशानी बढ़ सकती है |
जीवन में शुभता के लिए तुला राशी वालो को माँ लक्ष्मी की आराधना करनी चाहिए |
तीसरी राशि है वृश्चिक जिनको की भाग्य का साथ मिलेगा मार्च के पहले सप्ताह (28 फ़रवरी से 06 मार्च 2021 तक)::
आने वाले सप्ताह के अंत में वृश्चिक राशि वालो को भाग्य का साथ मिलेगा जिससे रुके कार्य पूरे होंगे | धर्म के कार्यो में व्यस्त रह सकते हैं |
दोस्तों और जीवन साथी के सहयोग से कुछ बड़े काम हो सकते हैं | किसी के सहयोग से कोई नया काम शुरू कर सकते हैं |
नौकरी वालो को अपने अधिकारी से सम्बन्ध बनाने में परेशानी आ सकती है अतः किसी भी प्रकार के वाद विवाद से बचे |
अगर तुला राशि वाले शेयर मार्किट, सट्टा बाजार या कमोडिटी मार्किट से जुड़े हैं तो इस सप्ताह हो सके तो दूर रहे अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता है |
अगर आप किसी से प्रेम करते हैं तो आने वाले सप्ताह में मन मुटाव बढ़ सकता है अतः ध्यान रखें |
शुभता के लिए आने वाले सप्ताह तुला राशि वालो को किसी भी मंदिर में केले का दान करना चाहिए और अपने नीतियों की गोपनीयता बना के रखना चाहिए |
तो हमने देखा की आने वाले सप्ताह में किन 3 राशि वालो के जीवन में सबसे ज्यादा बदलाव हो सकता है, भाग्य का साथ किनको ज्यादा मिलेगा | उम्मीद है आप अपने जीवन को बेहतर तरीके से जी पायेंगे और आने वाले मौके का फायदा पूरा उठा पायेंगे |
यदि आप अपनी कुंडली पर चर्चा करने के लिए ज्योतिषी से परामर्श करना चाहते हैं तो आपका स्वागत है, कुंडली में अच्छे और बुरे ग्रहों के बारे में जानें, जानें भाग्यशाली रत्नों के बारे में, सर्वश्रेष्ठ प्रार्थनाओं के बारे में। आने वाला समय कैसा होगा और किन सावधानियों से जीवन को बेहतर तरीके से जीने में मदद मिलेगी। करियर, प्रेम जीवन, स्वास्थ्य के मुद्दों से सम्बंधित समस्याओं के सर्वोत्तम समाधान के लिए परामर्श ले ज्योतिष से ।
किन राशि वालो को मिलेगा फ़रवरी के दूसरे हफ्ते विशेष सफलता ज्योतिष अनुसार, rashifal in hindi, prediction from 28 february to 06 march 2021, राशिफल, करियर, प्रेम जीवन / रिश्ते, गोचर कुंडली में सितारों के परिवर्तन के अनुसार जानिए भविष्यवाणी |
Comments
Post a Comment