किन राशि वालो को मिलेगा फ़रवरी के दूसरे हफ्ते विशेष सफलता ज्योतिष अनुसार, rashifal in hindi, prediction from 7 to 13 february 2021, राशिफल, करियर, प्रेम जीवन / रिश्ते, गोचर कुंडली में सितारों के परिवर्तन के अनुसार जानिए भविष्यवाणी |
ज्योतिषी ओम प्रकाश (jyotishsecrets.com) की भविष्यवाणियों में आपका स्वागत है। इस लेख में ब्लॉग पाठक और ज्योतिष प्रेमी जान पायेंगे की किन राशी वालो को विशेष लाभ मिलेगा फ़रवरी के दूसरे हफ्ते (7 से 13 फ़रवरी 2021)|
![]() |
Rashifal february 2nd week in hindi |
आइये सबसे पहले जानते है आने वाले सप्ताह के कुछ महत्त्वपूर्ण महुरत :
- इस सप्ताह 7 फ़रवरी, रविवार को शाम को करीब 4:43 से से सर्वार्थ सिद्धि का योग शुरू होगा और पूरी रात रहेगा जिसमे विशेष साधना शुरू कर सकते हैं |
- 7 फ़रवरी को ही शटतिला एकादशी है |
- 9 फ़रवरी, मंगलवार को कृष्ण पक्ष का प्रदोष व्रत रहेगा |
- अमावस्या 11 फ़रवरी को रहेगा |
- १२ फ़रवरी, शुक्रवार को कुम्भ संक्रांति रहेगी अर्थात सूर्य प्रवेश करेंगे कुम्भ राशि में |
- गुप्त नवरात्रि १२ फ़रवरी से शुरू होगा |
आइए जानते हैं किन 3 राशि वालो को भाग्य का ज्यादा साथ मिलेगा 7 फ़रवरी से 13 फ़रवरी के बीच :
Watch video in hindi:पहली राशि है धनु : 07 फ़रवरी से 13 फ़रवरी 2021 तक) ::
फ़रवरी के दूसरे सप्ताह के शुरुआत में धनु राशि के लोगो को भाग्य का साथ मिलेगा जिससे आपके रुके कार्य पूरे होंगे और उत्साह भी बढेगा |
शारीर और मन में उर्जा बढ़ने से आप पहले से ज्यादा अच्छा काम कर पायेंगे जिससे परिणाम भी बेहतर प्राप्त होंगे |
अगर धनु राशि वाले विवाह के लिए साथी ढूंढ रहे हैं तो इस सप्ताह योग अच्छे बनते हैं |
आने वाले सप्ताह में अकस्मात् खर्चे के लिए भी आपको तैयार रहना होगा | सरकारी, कानूनी, जमीन जायदाद के कामो में ज्यादा खर्चा होने के योग बनते हैं |
अगर आप व्यापारी है तो सप्ताह के शुरुआत में आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, नए मौके आपको मिल सकते हैं व्यापार बढाने के |
नौकरी वाले भी पहले की अपेक्षा, इस सप्ताह ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर पायेंगे और उनपे जिम्मेदारियां भी बढ़ सकती है |
जीवन साथी और प्रेमी के साथ आप यादगार समय बिता सकते हैं |
जीवन में से रूकावटो को दूर करने के लिए आपको पिता समान लोगो का आशीर्वाद रोज लेना चाहिए | गुड़ और चने का प्रसाद मंदिर में बांटे |
दूसरी राशि है मकर जिनको की भाग्य का साथ मिलेगा फ़रवरी के दूसरे सप्ताह : 07 फ़रवरी से 13 फ़रवरी 2021 तक) ::
अगर आपकी राशि मकर है तो सप्ताह के मध्य में आपको भाग्य का साथ मिलेगा जिसके कारण आपके अन्दर उर्जा बढ़ेगी, रचनात्मकता बढ़ेगी |
पुराने दोस्तों से मिलने का मौका आपको मिल सकता है, अचानक से जीवन में किसी ख़ास साथी का प्रवेश हो सकता है |
आय के स्त्रोत खुलेंगे, व्यापारी अपना व्यापार बढ़ा पायेंगे, नौकरी वाले अपना बेहतर प्रदर्शन दिखा पायेंगे |
मकर राशी वाले भूमि में निवेश कर सकते हैं आने वाले सप्ताह में |
स्वास्थ्य के प्रति आपको थोडा सजग रहना होगा अन्यथा परेशां हो सकते हैं साथ ही साझेदारी में अगर आप कोई काम करते हैं तो अपने आप को वाद –विवाद से बचा के रखें |
इस सप्ताह आप काफी ज्यादा व्यस्त रहेंगे अपने कामो में जिससे जीवन साथी के साथ संतोषजनक समय बिताने में आपको परेशानी आएगी |
अगर आप शेयर मार्किट या सट्टा बाजार में काम करते हैं तो इस सप्ताह के मध्य में आपको बहुत बड़ा फायदा होने के योग बनते हैं |
जीवन में शुभता के लिए आप शनि देव की आराधना करें या फिर भैरव बाबा की पूजा करें |
तीसरी राशि है कुम्भ जिनको की भाग्य का साथ मिलेगा फ़रवरी के दूसरे सप्ताह : 07 फ़रवरी से 13 फ़रवरी 2021 तक) ::
आने वाले सप्ताह के आखरी 2 दिनों में कुम्भ राशि वालो को भाग्य का साथ मिलेगा जिससे शुभ समाचार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा, अचानक से कोई बड़ी ख़ुशी मिल सकती है जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा |
धार्मिक और मनोरंजन के लिए आप यात्रा पर भी जा सकते हैं |
पराक्रम बहुत बढेगा जिससे आप अपने व्यापार और नौकरी में अच्छे प्रदर्शन के लिए चुनौतियों को स्वीकार करेंगे |
काम काज को लेके भी व्यस्तता काफी बढ़ जायेगी जिससे व्यक्तिगत जीवन में थोडा ख़राब असर पर सकता है |
अगर आप किसी प्रेमी की तलाश में है जीवन में तो इस सप्ताह आपको वो भी मिल सकता है |
कुम्भ राशी वाले अगर विद्यार्थी है तो भी आने वाले सप्ताह में आपको बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे | विद्यार्थियों को अपने पढने की टेबल में सफ़ेद कपडा बिछा देना चाहिए इससे और अधिक लाभ होगा |
इस सप्ताह आपका मूड स्विंग बहुत होगा अतः ध्यान और प्राणायाम करें |
यदि आप अपनी कुंडली पर चर्चा करने के लिए ज्योतिषी से परामर्श करना चाहते हैं तो आपका स्वागत है, कुंडली में अच्छे और बुरे ग्रहों के बारे में जानें, जानें भाग्यशाली रत्नों के बारे में, सर्वश्रेष्ठ प्रार्थनाओं के बारे में। आने वाला समय कैसा होगा और किन सावधानियों से जीवन को बेहतर तरीके से जीने में मदद मिलेगी। करियर, प्रेम जीवन, स्वास्थ्य के मुद्दों से सम्बंधित समस्याओं के सर्वोत्तम समाधान के लिए परामर्श ले ज्योतिष से ।
जानिए रोज का पंचांग
किन राशि वालो को मिलेगा फ़रवरी के दूसरे हफ्ते विशेष सफलता ज्योतिष अनुसार, rashifal in hindi, prediction from 7 to 13 february 2021, राशिफल, करियर, प्रेम जीवन / रिश्ते, गोचर कुंडली में सितारों के परिवर्तन के अनुसार जानिए भविष्यवाणी |
Comments
Post a Comment