किन राशि वालो को मिलेगा फ़रवरी के तीसरे हफ्ते विशेष सफलता ज्योतिष अनुसार, rashifal in hindi, prediction from 07 March Se 13 March Rashifal 2021, राशिफल, करियर, प्रेम जीवन / रिश्ते, गोचर कुंडली में सितारों के परिवर्तन के अनुसार जानिए भविष्यवाणी |
ज्योतिषी ओम प्रकाश (jyotishsecrets.com) की भविष्यवाणियों में आपका स्वागत है। इस लेख में ब्लॉग पाठक और ज्योतिष प्रेमी जान पायेंगे की किन राशी वालो को विशेष लाभ मिलेगा फ़रवरी के दूसरे हफ्ते (07 March To 13 March Rashifal 2021)|
![]() |
07 March Se 13 March Rashifal |
आइये सबसे पहले जानते है आने वाले सप्ताह के कुछ महत्त्वपूर्ण महुरत :
- इस सप्ताह 9 मार्च, मंगलवार को विजया एकादशी का व्रत रहेगा |
- कृष्ण पक्ष का प्रदोष व्रत 10 मार्च, बुधवार को रहेगा |
- 11 मार्च, बुधवार को महाशिवरात्रि है |
- 13 मार्च, शनिवार को अमावस्या रहेगी |
आइए जानते हैं किन 3 राशि वालो के जीवन में ज्यादा परिंवर्तन देखने को मिलेगा 07 March से 13 March के बीच :
Watch Video here:पहली राशि है धनु (07 March से 13 March) तक ::
मार्च के दूसरे सप्ताह के शुरुआत में धनु राशि के लोगो को भाग्य का साथ मिलेगा जिससे आय के स्त्रोत खुलेंगे, रचनात्मकता बढ़ेगी, भाई – बहनों के सहयोग से रुके कार्य पूरे होने के योग बनेंगे |
आने वाले सप्ताह में अचानक से भूमि सम्बन्धी कोई बड़ा सौदा आप कर सकते हैं | परन्तु आपको सतर्क रहना होगा अन्यथा धोखा और बदनामी भी हो सकती है | किसी पर भी अँधा विश्वास ना करे तो अच्छा रहेगा |
जीवन साथी के सवास्थ्य में अचानक से गिरावट हो सकती है जो की आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है अतः ध्यान रखें उनका |
रुका धन प्राप्त हो सकता है , अगर किसी को उधार दे रखा हो तो इस सप्ताह आपको मिल सकता है |
अगर आप किसी से प्रेम करते हैं तो उनके साथ इस सप्ताह मन मुटाव हो सकता है अतः ध्यान रखें और किसी भी प्रकार के बहस से बचे |
आने वाले सप्ताह में आपको किसी भी प्रकार के सट्टे से दूर रहना चाहिए और अगर आप शेयर मार्केट, कमोडिटी मार्केट से जुड़े हैं तो ज्यादा जोखिम ना उठायें |
अन्वाश्यक यात्राओं से अपने आपको बचा के रखें अन्यथा आपको सोच से ज्यादा खर्चा हो सकता है |
उच्च अधिकारियो से व्यवहार करते समय सावधानी रखें और पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें |
जीवन में से रूकावटो को दूर करने के लिए धनु राशी वालो को हनुमानजी की पूजा करनी चाहिए और सूर्य को नियमित अर्ध्य देना चाहिए |
दूसरी राशि है मकर जिनके जीवन में ज्यादा परिंवर्तन देखने को मिला (07 March से 13 March) के बीच ::
अगर आपकी राशि मकर है तो सप्ताह के मध्य में आपके जीवन में काफी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं जैसे रचनात्मकता बढ़ेगी, संपर्क क्षेत्र बढेगा | साथी ही मन थोडा अस्थिर भी होगा जिससे आप छोटी छोटी बातो पे क्रोध भी कर सकते हैं |
काम काज की बात करें तो आने वाले सप्ताह में काम काज को बढाने के बहुत अच्छे मौके आपको मिलेंगे और आप उनका स्तेमाल भी पूरा पूरा कर पायेंगे |
नौकरी करने वाले और व्यापारी दोनों को भी पूरा लाभ मिलेगा मार्च के दूसरे सप्ताह में |
जीवन में किसी ख़ास व्यक्ति के प्रवेश आपको रोमांचित कर सकता है |
ससुराल पक्ष से व्यवहार करते समय सावधानी बरते अन्यथा समस्या उत्पन्न हो सकती है |
जीवन साथी या दोस्तों के सहयोग से भी आपको लाभ मिलने के योग बनते हैं |
अगर मकर राशी के लोग शेयर मार्केट, कमोडिटी मार्केट या फिर सट्टा बाजार से जुड़ा कोई काम करते हैं तो ध्यान रखें की लालच आपको नुकसान पंहुचा सकता है अतः ध्यान रखें |
जीवन में शुभता के लिए मकर राशी वालो को शनि देव की आराधना करनी चाहिए |
तीसरी राशि है कुम्भ जिनके जीवन में ज्यादा परिंवर्तन देखने को मिला (07 March से 13 March) के बीच ::
मार्च के दूसरे सप्ताह के अंत में कुम्भ राशि वालो के जीवन में ज्यादा परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं जैसे नई नीतियाँ आप बना पाएंगे अपने व्यापार और काम को बढाने के लिए, भूमि में निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं |
भाग्य का साथ मिलेगा जिससे रुके कार्य पूरे होने के योग अच्छे बनते हैं | अचानक से कोई बड़ा मुनाफा आपको रोमांचित कर सकता है अतः अपने आपको तैयार रखें |
आपको किसी पर भी अँधा विश्वास नहीं करना चाहिए अन्यथा धोखा और बदनामी हो सकती है |
प्रेम जीवन सामान्य रहेगा परन्तु जीवन साथी से मनमुटाव हो सकता है या फिर जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेके परेशानी हो सकती है |
अगर कुम्भ राशि वाले शेयर मार्केट, सट्टा बाजार या कमोडिटी मार्किट से जुड़े हैं तो इस सप्ताह सावधानी से काम करें |
शुभता के लिए आने वाले सप्ताह में कुम्भ राशि वालो को अपने कुल देवी की पूजा करनी चाहिए या फिर महालक्ष्मी की |
तो हमने देखा की आने वाले सप्ताह में किन 3 राशि वालो के जीवन में सबसे ज्यादा बदलाव देखने को मिल सकता है| उम्मीद है आप अपने जीवन को बेहतर तरीके से जी पायेंगे और आने वाले मौके का फायदा पूरा उठा पायेंगे |
यदि आप अपनी कुंडली पर चर्चा करने के लिए ज्योतिषी से परामर्श करना चाहते हैं तो आपका स्वागत है, कुंडली में अच्छे और बुरे ग्रहों के बारे में जानें, जानें भाग्यशाली रत्नों के बारे में, सर्वश्रेष्ठ प्रार्थनाओं के बारे में। आने वाला समय कैसा होगा और किन सावधानियों से जीवन को बेहतर तरीके से जीने में मदद मिलेगी। करियर, प्रेम जीवन, स्वास्थ्य के मुद्दों से सम्बंधित समस्याओं के सर्वोत्तम समाधान के लिए परामर्श ले ज्योतिष से ।
किन राशि वालो को मिलेगा फ़रवरी के दूसरे हफ्ते विशेष सफलता ज्योतिष अनुसार, rashifal in hindi, prediction from 07 March Se 13 March Rashifal, राशिफल, करियर, प्रेम जीवन / रिश्ते, गोचर कुंडली में सितारों के परिवर्तन के अनुसार जानिए भविष्यवाणी |
Comments
Post a Comment