किन राशि वालो को मिलेगा फ़रवरी के तीसरे हफ्ते विशेष सफलता ज्योतिष अनुसार, rashifal in hindi, prediction from 14 March Se 20 March Rashifal 2021, राशिफल, करियर, प्रेम जीवन / रिश्ते, गोचर कुंडली में सितारों के परिवर्तन के अनुसार जानिए भविष्यवाणी |
ज्योतिषी ओम प्रकाश (jyotishsecrets.com) की भविष्यवाणियों में आपका स्वागत है। इस लेख में ब्लॉग पाठक और ज्योतिष प्रेमी जान पायेंगे की किन राशी वालो को विशेष लाभ मिलेगा फ़रवरी के दूसरे हफ्ते (14 March To 20 March Rashifal 2021)|
![]() |
14 March Se 20 March 2021 Rashifal |
====================================
आइये सबसे पहले जानते है आने वाले सप्ताह के कुछ महत्त्वपूर्ण महुरत और दिनों के बारे में :
आने वाले सप्ताह में 3 सर्वार्थ सिद्धि के योग मिलेंगे -
- 14 मार्च, रविवार को सूर्योदय से रात्रि को 1: 38 तक सर्वार्थ सिद्धि का योग रहेगा |
- 16 मार्च, मंगलवार को पूरे दिन और रात सर्वार्थ सिद्धि का योग रहेगा |
- 20 मार्च, शनिवार को सूर्योदय से 1:48 दिन तक सर्वार्थ सिद्दी का योग रहेगा |
- 14 मार्च को सूर्य मीन राशि में प्रवेश करेंगे |
- विनयकी चतुर्थी व्रत 17 तारीख बुधवार को रहेगा |
====================================
आइए जानते हैं किन राशि वालो के जीवन में ज्यादा परिंवर्तन देखने को मिलेगा 14 March से 20 March के बीच :
Watch video here:पहली राशि है मीन (14 March से 20 March) तक ::
मार्च के तीसरे सप्ताह के शुरुआत में मीन राशि के लोगो के जीवन में ज्यादा परिवर्तन देखने को मिलेगा | रचनात्मकता बढ़ेगी और आप रुके कार्य पूरे कर पायेंगे |
संतान से ख़ुशी मिलने के योग बनते हैं साथ ही आप कुछ नया सीखने में भी समय गुजार सकते हैं |
प्रेम जीवन में भी आपको काफी अच्छा अनुभव होने के योग बनते हैं, किसी पुराने साथी से मिलने के योग बनते हैं, अपने प्रेमी के साथ आप अच्छा समय बिता सकते हैं |
काम काज में आपको बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है जिससे आप परेशान हो सकते हैं परन्तु घबराने की बात नहीं है , आप आसानी से किसी भी परेशानी से बाहर आ जायेंगे |
इस सप्ताह अनावश्यक यात्राओं में और मनोरंजन में आप धन अधिक खर्च कर सकते हैं अतः ध्यान रखें |
अगर आप व्यापारी है तो अचानक से आपको कोई बड़ा लाभ मिल सकता है, कोई बड़ी deal हो सकती है |
भाग्य का साथ पाने के लिए आपको ज्यादा से जायदा सफ़ेद कपडे पहनना चाहिए , सूर्य को नियमित अर्ध्य दे और रोज किसी ब्राहमण का आशीर्वाद ले |
दूसरी राशि है मेष जिनके जीवन में ज्यादा परिंवर्तन देखने को मिल सकता है ( 14 March से 20 March) के बीच ::
अगर आपकी राशि मेष है तो सप्ताह के मध्य में आपके जीवन में काफी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं जैसे पुराने दोस्तों या साथी से मुलाकात हो सकती है, किसी के सहयोग से रुके कार्य पूरे हो सकते हैं, अगर आप विवाह के लिए प्रयासरत है तो साथी मिल सकता है|
आप नई सोच के साथ अपने जीवन को बदलने के लिए कदम उठा पायेंगे जिससे जीवन में रोमांच बढेगा | जीवन साथी के साथ मिलके आप कुछ नया काम भी शुरू कर सकते हैं |
संतान के कारण भी ख़ुशी मिलने के योग बनते हैं |
भूमि या वाहन भी आप खरीदने का प्लान बना सकते हैं |
अगर आप शेयर मार्केट, कमोडिटी मार्केट या फिर सट्टा बाजार से जुड़ा कोई काम करते हैं तो ध्यान रखें, जल्दी में निर्णय ना ले और ज्यादा कमाने की कोशिश में ना रहे, थोड़े में संतोष करेंगे तो अच्छा रहेगा |
जीवन में शुभता के लिए मेष राशी वालो को देवी की आराधना करनी चाहिए और केले का दान करना चाहिए |
तीसरी राशि है वृषभ जिनके जीवन में ज्यादा परिंवर्तन देखने को मिल सकता है (14 March से 20 March) के बीच ::
आने वाले सप्ताह के अंत में वृषभ राशि वालो के जीवन में ज्यादा परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं | आपके अन्दर नई उर्जा का संचार होगा, नई सोच के कारण आप अपने कार्यो को अलग हटके कर पायेंगे, रचनात्मकता बढ़ेगी परन्तु साथ ही क्रोध भी बढेगा |
किसी से भी बहस करने से अपने आपको बचा के रखें अन्यथा सम्बन्ध ख़राब हो सकते हैं |
जीवन साथी के साथ अनावश्यक तनाव पैदा हो सकता है जिससे आप परेशां रह सकते हैं | अगर वृषभ राशि वाले विवाह के लिए साथी ढूंढ रहे हैं तो आने वाले सप्ताह में आपको सफलता मिल सकती है |
किसी ख़ास विषय को लेके आप तनाव में रह सकते हैं जिससे नींद में भी असर पड़ेगा अतः अपना ध्यान रखें |
आने वाले सप्ताह में व्यक्तिगत जीवन में असंतोष रह सकता है परन्तु कामकाजी जीवन में आपका प्रदर्शन जबरदस्त रहेगा |
अचानक से कोई आपके जीवन में आ सकता है जिसके बारे में आपने सोचा भी ना हो और उनके कारण आपके कई रुके कार्य पूरे हो सकते हैं |
अगर वृषभ राशि वाले शेयर मार्केट, सट्टा बाजार या कमोडिटी मार्किट से जुड़े हैं तो इस सप्ताह आप बेहतर तरीके से कमाई कर सकते हैं |
शुभता के लिए आने वाले सप्ताह में वृषभ राशि वालो को अपने कुल देवी के साथ महालक्ष्मी की आराधना करनी चाहिए |
तो हमने देखा की आने वाले सप्ताह में किन 3 राशि वालो के जीवन में सबसे ज्यादा बदलाव देखने को मिल सकता है| उम्मीद है आप अपने जीवन को बेहतर तरीके से जी पायेंगे और आने वाले मौके का फायदा पूरा उठा पायेंगे |
यदि आप अपनी कुंडली पर चर्चा करने के लिए ज्योतिषी से परामर्श करना चाहते हैं तो आपका स्वागत है, कुंडली में अच्छे और बुरे ग्रहों के बारे में जानें, जानें भाग्यशाली रत्नों के बारे में, सर्वश्रेष्ठ प्रार्थनाओं के बारे में। आने वाला समय कैसा होगा और किन सावधानियों से जीवन को बेहतर तरीके से जीने में मदद मिलेगी। करियर, प्रेम जीवन, स्वास्थ्य के मुद्दों से सम्बंधित समस्याओं के सर्वोत्तम समाधान के लिए परामर्श ले ज्योतिष से ।
किन राशि वालो को मिलेगा फ़रवरी के दूसरे हफ्ते विशेष सफलता ज्योतिष अनुसार, rashifal in hindi, prediction from 14 March Se 20 March Rashifal, राशिफल, करियर, प्रेम जीवन / रिश्ते, गोचर कुंडली में सितारों के परिवर्तन के अनुसार जानिए भविष्यवाणी |
Comments
Post a Comment