Budh badlenge rashi 26 may 2021 ko, janiye kya hoga asar 12 raashiyo par par vedic jyotish anusar.
वैदिक ज्योतिष में बुध बहुत ही ख़ास ग्रह है और जिसके कुंडली में बुध ग्रह बहुत मजबूत हो, शक्तिशाली हो, वो जातक बुद्धिमान, बात करने में माहिर, तेज दिमाग वाला, सुन्दर त्वचा वाला होता है |
बुध का प्रभाव व्यक्तित्त्व पर विशेष तौर पर पड़ता है |
मिथुन और कन्या राशि का स्वामी ग्रह है बुध और 26 मई 2021 को ये अपने ही राशि मिथुन में प्रवेश करने वाला है |
![]() |
26 May 2021 ko Budh Badlenge Rashi |
आइये जानते हैं कब करेगा बुध मिथुन राशि में प्रवेश :
26 मई 2021 , बुधवार को करीब सुबह 8 बजे बुध ग्रह अपने स्व राशि मिथुन में प्रवेश करेंगे जिसका बहुत ही अच्छा असर देखने को मिलेगा सभी तरफ |
व्यापार जगत पर इसका अच्छा असर देखने को मिल सकता है, लोगो का आपस में मेलजोल बढेगा, अन्तराष्ट्रीय स्तर पर व्यापारिक सम्बन्ध मजबूत होने के योग बनेंगे |
देश में जो व्यापार शिथिल पड़ गए हैं, वे सब वापस से बढ़ना शुरू होंगे | लोगो की आर्थिक स्थिति मजबूत होना शुरू होगी |
आइये जानते हैं की १२ राशि वाले लोगो के जीवन में बुध के मिथुन राशी में आने से क्या बदलाव हो सकते हैं :
बुध के मिथुन राशी में आने से मेष राशी वाले जातक पर क्या असर होगा?
मेष राशि से तृतीय भाव में बुध का गोचर होने से आपकी व्यस्तता बढ़ जाएगी, काम काज को लेके यात्राओं पर जाना पड़ सकता है, आपके संपर्क बढ़ेंगे जिसका फायदा आपके आय में दिखेगा |
अगर बहुत समय से आप किसी काम को करने का सोच रहे हैं तो अब आप उसे पूरा कर पायेंगे | आपको सपने अच्छे आने लगेंगे, रोमांस की फीलिंग्स बढ़ जाएगी |
बुध के मिथुन राशी में आने से वृषभ राशी वाले जातक पर क्या असर होगा?
वृषभ राशी से बुध दूसरे भाव में गोचर करेंगे जिसके कारण आपके वाणी का प्रभाव बढ़ जायेगा, व्यापार में लाभ के योग बनेंगे | अगर आप अपने वाणी पे नियंत्रण नहीं रखेंगे तो बहसबाजी में भी फंस सकते हैं |
अगर आप मार्केटिंग का काम करते हैं, किसी व्यापार से जुड़े है तो आप अब बहुत व्यस्त हो जायेंगे, आपके संपर्क भी बढ़ेंगे जिसके कारण आप अपना काम काज को बढ़ा पायेंगे | अपने खाने पीने में सावधानी रखे अन्यथा पेट की समस्याओं से ग्रस्त हो सकते हैं |
बुध के मिथुन राशी में आने से मिथुन राशी वाले जातक पर क्या असर होगा?
मिथुन राशि में ही बुध का प्रवेश होगा जिसके कारण आपकी रचनात्मकता बढ़ जायेगी , आपके अन्दर रोमांस बढ़ जाएगा, आप अपने व्यापार को बढाने के लिए अच्छी रणनीति बना पायेंगे, अपने रुके कार्यो को पूरा कर पायेंगे|
अगर आप विवाह करना चाहते हैं तो आपको जीवन साथी मिल सकता है | आपकी सुन्दरता बढ़ने लगेगी, आपकी समझ बढ़ने लगेगी |
बुध के मिथुन राशी में आने से कर्क राशी वाले जातक पर क्या असर होगा?
कर्क राशी से बुध का गोचर बारहवें भाव में होगा जिसके कारण आपके खर्चे बहुत बढ़ जायेंगे साथ ही आप निवेश भी करेंगे, मनोरंजन में भी खूब समय बिता पायेंगे |
अगर आप विदेश यात्रा करना चाहते हैं तो आपके योग बनेंगे, रुका धन भी प्राप्त होगा, यात्राओं पर काफी खर्चा बढ़ सकता है |
बुध के मिथुन राशी में आने से सिंह राशी वाले जातक पर क्या असर होगा?
सिंह राशि से बुध का गोचर ग्यारहवे भाव में होगा जिसके कारण आपके आय के स्त्रोत खुलेंगे, आपकी मनोकामनाए पुरी होंगी | आपके प्रेम जीवन में भी बहुत महत्त्वपूर्ण बदलाव होंगे, आप अगर किसी प्रेमी की तलश में है तो आपको मिल सकता है और अगर आप किसी से प्रेम करते हैं तो उनके साथ आप बहुत अच्छा समय बिता पायेंगे |
अगर आप शेयर बाजार या सट्टा बाजार से जुड़ा काम करते हैं तो उसमे लाभ होने के योग बढ़ जायेंगे |
बुध के मिथुन राशी में आने से कन्या राशी वाले जातक पर क्या असर होगा?
कन्या राशि से बुध का गोचर दशम भाव में होगा जिसके कारण आपके जीवन में कुछ ख़ास होगा, आपको नाम और यश की प्राप्ति हो सकती है | पैतृक संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है |
आपके ऊपर जिम्मेदारियां बढ़ सकती है साथ ही आपकी व्यक्तित्त्व को नई पहचान मिलने के योग बनेंगे | मकान और गाड़ी खरीदने के योग भी बनेगा |
बुध के मिथुन राशी में आने से तुला राशी वाले जातक पर क्या असर होगा?
तुला राशी से बुध का गोचर नवम भाव में होगा जिसके कारण अब आपको भाग्य का साथ मिलेगा और रुके कार्य पूरे होंगे| पिताजी के आशीर्वाद से रुके कार्य पूरे हो सकते हैं |
आप कुछ नया सीखने में भी रूचि ले सकते हैं जिसका फायदा आपको भविष्य में मिलेगा |
धर्म के कार्यो से जुडके आप अच्छा काम कर सकते हैं , परिवार के साथ भी अच्छा समय गुजार पायेंगे |
बुध के मिथुन राशी में आने से वृश्चिक राशी वाले जातक पर क्या असर होगा?
वृश्चिक राशी से बुध का गोचर अष्टम भाव में होगा जिसके कारण आपके जीवन में बहुत से बदलाव अचानक से होंगे जैसे आपको कहीं से धन प्राप्त हो सकता है, अचानक से यात्रा पर जाना पड़ सकता है, अचानक से स्वास्थ्य पर खर्चा हो सकता है| अगर आप किसी शोध कार्य से जुड़े है तो अब आपको परिणाम प्राप्त हो सकते हैं |
खाने पीने में आपको विशेष ध्यान रखना होगा अन्यथा पेट से सम्बंधित रोग आपको परेशां करेंगे |
बुध के मिथुन राशी में आने से धनु राशी वाले जातक पर क्या असर होगा?
धनु राशी से बुध का गोचर सप्तम भाव में होगा जिसके कारण आपका संपर्क बढेगा, साझेदारी में कोई काम शुरू कर सकते हैं, जो लोग विवाह के लिए साथी ढूंढ रहे हैं, उन्हें प्राप्त होगा, जो लोग विवाहित है , वे अपने जीवन साथी के साथ यादगार पल बिता पायेंगे |
आपके अन्दर रोमांस की भावना बढ़ जाएगी |
बुध के मिथुन राशी में आने से मकर राशी वाले जातक पर क्या असर होगा?
मकर राशी से बुध का गोचर छठे भाव में होगा जिसके कारण आपके रुके कार्य पूरे होंगे, रुका धन मिलने के योग बनेंगे | साथ ही आपकी इच्छाएं भी बढ़ जायेंगी और आप सुख पाने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हो जायेंगे | अपनी भावनाओं पर नियंत्रण ना रखने से आप गलत सांगत में भी फंस सकते हैं |
मनोरंजन में काफी धन खर्च कर सकते हैं आप अतः ध्यान रखे |
बुध के मिथुन राशी में आने से कुम्भ राशी वाले जातक पर क्या असर होगा?
कुम्भ राशि से बुध का गोचर पंचन भाव में होगा जिसके कारण आपको लाभ के योग बनेंगे, प्रेम जीवन में सफलता के योग बनेंगे , विद्यार्थियों के लिए बहुत ही अच्छा समय रहेगा |
अगर आप शेयर बाजार या सट्टा बाजार से जुड़े हैं तो अब आपको बहुत मुनाफा हो सकता है, बस जल्द बाजी में कोई निर्णय ना ले |
आप अपनी इच्छाओं को पूरा कर पायेंगे और आय बढाने के लिए कोई नया काम भी शुरू कर सकते हैं |
बुध के मिथुन राशी में आने से मीन राशी वाले जातक पर क्या असर होगा?
मीन राशी से बुध का गोचर चौथे भाव में होगा जिसके कारण भूमि और वाहन खरीदने के योग बनेंगे | माता के आशीर्वाद से रुके कार्य पूरे होंगे, परिवार के साथ समय व्यतीत कर पायेंगे |
अपने अच्छे प्रदर्शन के कारण आपको नाम और यश की प्राप्ति के योग बनेंगे |
तो इस प्रकार हमने देखा की 26 मई 2021 को जब बुध अपने राशी मिथुन में प्रवेश करेंगे तो १२ राशी वालो के जीवन में क्या परिवर्तन आ सकते हैं , उम्मीद है आप सब एक बेहतर जीवन जी पायेंगे, अपनी इच्छाओं को पूरी कर पायेंगे |
अगर आप अपनी कुंडली के अनुसार जानना चाहते हैं की –
- कैसा रहेगा आने वाला समय?
- कब होगा विवाह?
- क्या करे भाग्योदय के लिए ?
- प्रेम जीवन कैसा रहेगा?
- संतान योग के बारे में आदि तो संपर्क कर सकते हैं विश्वसनीय ज्योतिष मार्गदर्शन के लिए |
बुध बदलेंगे राशी 26 may 2021 को, Mercury will transit in Gemini on 26 may 2021, जानिए क्या होगा असर 12 राशियों पर वैदिक ज्योतिष अन्सुअर.
Comments
Post a Comment