July 2021 मे कौन से ग्रह बदलेंगे अपनी राशि, 4 planets will change zodiac in july 2021- know predictions, जुलाई राशिफल, कारोबार, विवाह, प्रेम जीवन, बीमारी, मौसम भाविस्यवानी ज्योतिष अनुसार.
जुलाई 2021 में 4 ग्रह अपनी राशि बदलेंगे जिसका असर हमे सब तरफ देखने को मिलेगा| इस लेख में हम जानने वाले है ग्रहों के बदलाव का असर| |
![]() |
July 2021 Mai 3 Grah Badlenge Rashi |
ज्योतिष के हिसाब से जुलाई २०२१ काफी महत्त्वपूर्ण होने वाला है क्यूंकि 4 ग्रह अपनी राशि बदलने वाले है जो की लोगो के जीवन में काफी बड़े बदलाव ला सकते हैं |
आइये जानते हैं कौन से है वो ग्रह जो बदलेंगे राशि july 2021 में :
- पहला ग्रह है बुध जो की 7 जुलाई बुधवार को अपनी राशि बदलेगा और वृषभ से मिथुन राशी में प्रवेश करेंगे |
- दूसरा ग्रह है सूर्य जो की 16 जुलाई शुक्रवार को मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश कर जायेंगे |
- तीसरा ग्रह है शुक्र जो की 17 जुलाई 2021, शनिवार को कर्क से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे |
- चौथा ग्रह है मंगल जो की 20 जुलाई को बदलेंगे अपनी राशी और कर्क से निकल कर सिंह में प्रवेश करेंगे |
आइये जानते हैं की 7 जुलाई को बुध के मिथुन राशी में आने से क्या बदलाव हो सकते हैं 12 राशी वालो के जीवन में :
बुध 7 जुलाई , बुधवार को सुबह लगभग 10:59 बजे मिथुन राशी में प्रवेश करेने जो की बुध की स्व राशि है अतः ये बहुत अच्छे बदलाव करेंगे |
मेष राशी :
मेष राशी से तीसरे भाव में बुध का गोचर आपके व्यक्तित्त्व में चंचलता लायेगा | भाई बहनों के साथ आपके सम्बन्ध मधुर होंगे, शत्रु परास्त होंगे और अगर आप किसी बीमारी से लम्बे समय से परेशां है तो अब बाहर आ पायेंगे | आप अपने व्यव्हार से नई छवि बना पायेंगे |
वृषभ राशी :
वृषभ राशी से दूसरे भाव में बुध का गोचर आपके लिए विशेष फलदाई होगा, आपके बात करने का ढंग प्रभावशाली होगा, रुका धन प्राप्त होगा, कमाई के रास्ते खुलेंगे |
मिथुन राशी :
बुध का प्रवेश मिथुन में ही होगा अतः आपके लिए तो विशेष लाभकारी होगा ये गोचर | आपके पराक्रम को बढ़ाएगा, आप जीवन के लिए सही नीति बना पायेंगे| अपने जीवन साथी के साथ आपके सम्बन्ध मधुर होंगे |
कर्क राशि :
कर्क राशी से बारहवे भाव में बुध का गोचर आपके खर्चे बढ़ाएगा, आप मनोरंजन में पहले से ज्यादा खर्चा करेंगे, साथ ही बुध के प्रभाव से आप छोटे निवेश भी कर सकते हैं बैंक में |
सिंह राशी :
सिंह राशि से ग्यारहवे भाव में बुध का गोचर आपके आय को बढ़ाएगा साथ ही आपकी इच्छाओं को पूरी करेगा | आपके रुके कार्य पूरे होंगे जिससे मन प्रसन्न होगा | अगर आप नौकरी की तलाश में है तो अब आपको प्राप्त होगा |
कन्या राशी :
कन्या राशी से दसवे भाव में बुध का गोचर आपके काम काज को बढाने में आपकी विशेष सहायता करेगा | अगर कोई सरकारी काम आपके अटके हुए है तो अब वो पूरे होंगे, अधिकारियो से अच्छे सम्बन्ध बनेंगे साथ ही आप अपने बुद्धि बल से अपने कार्य स्थल, परिवार में विशेष स्थान प्राप्त कर पायेंगे |
तुला राशी :
तुला राशी से नवे भाव में बुध का गोचर आपके भाग्य को बढ़ाएगा, आप धर्म के कार्यो में व्यस्त रह सकते हैं, पिता की सहायता से कोई रुका कार्य पूरा हो सकता है | आपको सपने बहुत आने लगेंगे जिसके कारण हो सकता है नींद की कमी महसूस हो | जीवन में व्यस्तता बहुत बढ़ जाएगी |
वृश्चिक राशी :
वृश्चिक राशी से आठवे भाव में बुध का गोचर आपको पेट से सम्बंधित समस्याओं से परेशां कर सकता है परन्तु काम काज के लिहाज से काफी मदद करेगा | अगर किसी काम को आप बहुत समय से कर रहे हैं तो अब आप उसे पूर्ण कर पायेंगे | अचानक से आपको यात्राओं पर जाना पड़ सकता है | अब आपको अपनी सेहत का ध्यान रखे हुए जीवन में आगे बढ़ना होगा, थोड़ी सी भी लापरवाही समस्या दे सकती है |
धनु राशी :
धनु राशी से सातवे भाव में बुध का गोचर आपके लिए नए अवसर लाएगा, आपके संपर्क क्षेत्र बढ़ेंगे, नए रिश्ते, नए दोस्त बनेंगे जिससे काम काज के भी नए रस्ते खुलेंगे | अगर आप विवाह के लिए साथ ढूंढ रहे है तो अब आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है |
मकर राशी :
मकर राशी से छठे भाव में बुध का गोचर आपके जीवन में काफी अच्छे बदलाव ला सकता है, अगर कहीं आपका धन रुका है तो अब आपको प्राप्त हो सकता है, अगर किसी कानूनी कार्यवाही से गुजर रहे हैं तो अब आपको रहत मिल सकती है | अगर कर्जे से परेशां है तो उससे बाहर आने के रास्ते मिलेंगे |
कुम्भ राशि :
कुम्भ राशी से पांचवे भाव में बुध का गोचर विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्छा है, प्रेमियों के लिए बहुत अच्छा है, जो लोग सट्टा बाजार या शेयर बाजार में काम करते हैं , उनके लिए भी बहुत अच्छा है |
आपके घर में अपनो के साथ अच्छा समय गुजार सकते हैं, किसी मांगलिक कार्य में भाग ले सकते हैं |
मीन राशी :
मीन राशि से चौथे भाव में बुध का गोचर आपके सुख में बढ़ोतरी करेगा, आप वाहन या भूमि खरीद सकते हैं, माता के सहयोग से आपके रुके कार्य पूरे हो सकते है | काम काज को बढाने के लिए नई नीतियाँ आप बना सकते हैं|
तो इस प्रकार हमने देखा की 7 जुलाई २०२१, बुधवार को जब बुध अपने स्व राशि में प्रवेश करेंगे तो 12 राशी वालो के जीवन में क्या क्या परिवर्तन आ सकता है |
क्या आप जानना चाहते हैं की आपकी कुंडली के अनुसार आपके जीवन में क्या परिवर्तन हो सकता है आने वाले समय में तो आप ज्योतिषी सलाह के लिए संपर्क कर सकते हैं |
- जानिए कौन सा रत्न शुभ रहेगा ?
- कौन सी पूजा फायदेमंद रहेगी ?
- कब होगा विवाह ?
- लव लाइफ कैसी रहेगी ?
- कैसे दूर करे जीवन में से परेशानियों को ज्योतिष उपायों के द्वारा |
और पढ़िए :
सूर्य के राशी परिवर्तन का १२ राशी वालो पर क्या प्रभाव होगा |
मंगल का राशी परिवर्तन का १२ राशी पर क्या प्रभाव पड़ेगा |
शुक्र का राशी परिवर्तन से लोगो का जीवन कैसे बदलेगा |
July 2021 मे कौन से ग्रह बदलेंगे अपनी राशि, 4 planets will change zodiac in july 2021- know predictions, जुलाई राशिफल, कारोबार, विवाह, प्रेम जीवन, बीमारी, मौसम भाविस्यवानी ज्योतिष अनुसार.
Comments
Post a Comment