Manchaha jivansathi kaise paayen, kaun se upaay madad karenge pyaar pane me, जानिए ज्योतिष के उपाय इच्छित शादी करने के लिए, शीघ्र विवाह के उपाय |
बात जब शादी की होती है तो सभी मनचाहा जीवनसाथी पाना चाहते हैं, सभी चाहते हैं की उन्हें एक ऐसा लाइफ पार्टनर मिले जो उनका ध्यान रखे, जो उन्हें खूब प्यार करे और इसीलिए सभी अपने हिसाब से पूजा पाठ करते हैं |
परन्तु भाग्य बहुत बलवान होता है, भाग्य अगर साथ ना दे तो मनोकामनाए पूरी नहीं होती, भाग्य अगर साथ ना दे तो सारी कोशिशे बेकार हो जाती है और इसीलिए ये जरुरी होता है की हम अपनी कुंडली किसी अच्छे ज्योतिष को दिखा दे जिससे हमे ये पता चले की कौन से ग्रह के कारण शादी में परेशानी आ रही है, कौन से ख़राब योग के कारण विवाह में देरी हो रही है और कौन से उपाय करने चाहिए शीघ्र विवाह के लिए और मनचाहा साथी प्राप्त करने के लिए |
Manchaha Jivansathi paane ke upaay |
Love life reading through
आइये सबसे पहले ये जानते हैं की विवाह में देरी क्यों होती है ?
- अगर विवाह स्थान में ख़राब ग्रह बैठे हों या फिर शादी का भाव कमजोर हो तो ऐसे में देरी होती है और मनचाहा साथी नहीं मिल पाता, समझौता करना पड़ता है जीवन भर |
- अगर कुंडली में शुक्र ख़राब हो तो ऐसे में भी बहुत परेशानी आती है प्रेम पाने में या फिर मन माफिक जीवन जीने में |
- अगर कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति अच्छी ना हो तो भी जातक को विवाह में , संतान में और प्रेम जीवन में परेशानी आ सकती है |
- अगर जन्म पत्रिका में मंगल ख़राब हो और लग्न, विवाह स्थान या आठवें भाव को खराब कर रहा हो तो ऐसे में विवाह में परेशानी आती है |
इनके अलावा भी बहुत से कारण होते हैं तो अच्छे ज्योतिष को कुंडली दिखवाना चाहिए जिससे की ये पता चले की मनचाहे विवाह में आने वाले परेशानी का पता चले और सही उपाय अपनाया जाए |
आइये अब जानते हैं कुछ सरल उपाय जो की मनचाहा जीवन साथी पाने में मदद करते हैं :
- नवरात्री या गुप्त नवरात्री के 9 दिन किसी देवी मंदिर में रोज जाए आरती के समय और देवी को श्रृंगार का समान भेंट करे अपने शक्ति अनुसार और मनचाहा जीवनसाथी के लिए प्रार्थना करे, इससे बहुत लाभ होगा |
- गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करें, जल चढ़ाएं, वहां गाय के घी का दीपक जलाए, धुप दे, बेसन के लड्डू का भोग लगाए और फिर 108 गुरु के मन्त्र का जप करे और मनचाहा साथी के लिए प्रार्थना करे |
- पूर्णिमा को चन्द्र पूजा करे और उन्हें पंचामृत का भोग लगाए और इसे ग्रहण करे, अपने प्रेमी या जीवनसाथी को पाने के लिए प्रार्थना करे |
- गुरुवर को गाय को गुड और चने मिला के खिलाया करे और उनके पीठ पे हाथ फेर के उनके कान में अपनी ईच्छा बता दे, इससे बहुत लाभ होगा |
- रोज ॐ राधा कृष्णाय नमः मन्त्र का जप करे और उन्हें बांसुरी भेंट करे अष्टमी को अपनी मनोकामना बोले |
- भगवन शिव की पंचामृत से अभिषेक करे अपने प्यार को पाने के लिए प्रार्थना करें |
- यदि मंगल दोष के कारण आप अपने प्रेमी से विवाह नहीं कर पा रहे हैं तो घबराए नहीं, मंगल शांति की पूजा करे, और 40 दिन तक लगतार भगवान शिव की गन्ने के रस से अभिषेक करे |
- कुंडली में मौजूद सुख भाव और विवाह भाव अगर दूषित हो तो उनकी शांति अवश्य करवा लेनी चाहिए, इससे भी विवाह की अड़चने ख़त्म होती है |
- अगर प्रेमी के साथ सम्बन्ध अन्वाश्यक रूप से ख़राब हो रहे हो तो मंगलवार और शुक्रवार को उन्हें फुल का गुलदस्ता भेंट करे |
- अगर प्रेम संबंधो को बनाये रखना है तो कम से कम अमावस्या को सम्बन्ध ना बनाएं |
- ॐ क्लीं कृष्णाय नमः का जप भी आप कर सकते हैं आकर्षण शक्ति को बढाने के लिए | पढ़िए कृष्ण के आकर्षण मन्त्र की शक्ति के बारे में |
- अपने प्रेमी को मंगलवार और शुक्रवार को चोकलेट भेंट करने से भी प्रेम और बढ़ता है |
- आप कामदेव के मंत्रो का जप भी कर सकते हैं प्रेम की अभिलाषा से | पढ़िए कामदेव मन्त्र की शक्ति के बारे में |
तो इस प्रकार ऊपर बताये उपायों को अपना के जीवन में पेम के संकट को दूर किया जा सकता है, विवाह की परेशानियों को दूर किया जा सकता है, मनचाहा जीवनसाथी प्राप्त किया जा सकता है |
अगर आप भी प्रेम जीवन में परेशां है तो ज्योतिष से कुंडली दिखवा के उपाय जान सकते हैं, अगर आपका विवाह मनचाहे साथी से नहीं हो रहा है तो भी आप दोनों की कुंडली दिखवा के कारणों को जान सकते हैं, अगर विवाह के बाद परेशानी आ रही है तो भी आप कुंडली दिखवा के उपाय जान सकते हैं |
Manchaha jivansathi kaise paayen, kaun se upaay madad karenge pyaar pane me, जानिए ज्योतिष के उपाय इच्छित शादी करने के लिए, शीघ्र विवाह के उपाय |
Comments
Post a Comment