om kleem krishnaya namah mantra ke fayde, ॐ क्लीं कृष्णाय नमः मंत्र कब जपना चाहिए, जानिए कृष्ण वशीकरण मन्त्र के फायदे, किन नियमो का पालन करना चाहिए जप के समय | अगर जीवन में बार बार असफलता मिल रही है, नौकरी में परेशानी आ रही है, प्रेम जीवन में असफल हो रहे हैं, समाज में मान –सम्मान नहीं मिल पा रहा है, घर में क्लेश रहता है तो ऐसे में कृष्ण वशीकरण मन्त्र का जप बहुत फायदेमंद होता है | इस मन्त्र में माँ काली और कृष्ण, दोनों की शक्ति समाहित है इसीलिए जपकर्ता को बहुत फायदा होता है | om kleem krinaay namah mantr ke fayde धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष को देने में समर्थ ये मन्त्र ॐ क्लीं कृष्णाय नमः अती उत्तम मंत्रो में से एक है | इस मन्त्र की सिद्धि से जपकर्ता अध्यात्मिक और भौतिक दोनों सुखो को प्राप्त कर सकता है | श्री कृष्ण भगवान 64 कलाओं में निपुण थे और उनकी माया से सभी परिचित है अतः उनकी कृपा हो जाए तो क्या संभव नहीं हो सकता | Read in english about om kleem krishnaay namah spell benefits " ॐ क्लीं कृष्णाय नमः " एक चमत्कारिक मन्त्र है और जप करने वाले को जप के दौरान भी दिव्य अन
धन प्राप्ति के लिए हनुमान प्रयोग, लक्ष्मी प्राप्ति के घरेलू उपाय, dhan prapti parayog, धन प्राप्ति के लिए हनुमान जी का उपाय, पीपल प्रयोग से धन प्रयोग |
धन की जरुरत सभी को रहती है इसीलिए हर व्यक्ति धन प्राप्ति के लिए भरसक प्रयास करता रहता है |आज के इस लेख में हम जानेंगे की अगर काम काज नहीं मिल रहा हो, व्यापार नहीं चल रहा हो, जरुरत के हिसाब से धन लाभ नहीं हो रहा हो तो ऐसे में क्या करना चाहिए |
हम जानेंगे हनुमानजी का आसान प्रयोग जिसे अगर लगातार 22 मंगलवार किया जाए तो निश्चित ही जीवन में से दुःख दूर होते हैं, आर्थिक संकटों का नाश होता है, दरिद्रता समाप्त होती है |
![]() |
Dhan prpati prayog |
कलयुग में हनुमानजी के सशरीर मौजूद होने के प्रमाण मिलते हैं, आज भी लोग अपनी भक्ति और साधना से उनके दर्शन करते हैं और अपने दुखो से पार पाते हैं | हनुमानजी बलशाली है, कृपालु है, अनेक विद्याओं के ज्ञाता है |
- जब कोई उपाय का काम ना कर रहा हो तो ऐसे में हनुमानजी की पूजा से लाभ होता है |
- जब किसी शत्रु या जलने वाले लोगो के कारण जीवन में आर्थिक परेशानी हो तो ऐसे में धन प्राप्ति के लिए हनुमान जी की पूजा कारगर होती है |
- जब कर्जा बढ़ता जा रहा हो तो ऐसे में धन प्राप्ति के लिए पीपल का प्रयोग काफी मदद करता है |
आइये जानते हैं किन बातो का ध्यान रखना चाहिए धन प्राप्ति के प्रयोग को करने के लिए :
- इस प्रयोग को सिर्फ मंगलवार और शनिवार को करना है |
- शुरुवात करने के लिए ऐसा मंगलवार चुने जब सर्वार्थ सिद्धि का योग हो या फिर नवरात्री के मंगलवार से शुरू करें |
- पूर्ण आस्था और विश्वास से धन प्राप्ति प्रयोग को करें, सफलता अवश्य मिलेगी |
- अगर 22 मंगलवार और शनिवार को इस धन प्राप्ति प्रयोग को किया जाए तो जीवन की बाधाएं समाप्त होती है , धनागमन के रास्ते खुलते हैं |
धन प्राप्ति के लिए हनुमान प्रयोग, लक्ष्मी प्राप्ति के घरेलू उपाय, dhan prapti parayog, धन प्राप्ति के लिए हनुमान जी का उपाय, पीपल प्रयोग से धन प्रयोग |
आइये जानते हैं कैसे करें धन लाभ हेतु परयोग:
- सबसे पहले एक ऐसा पीपल का पेड़ ढूंढे जो की पुराना हो |
- जब पीपल के पेड़ से पत्ते लेने जाते समय और पत्जाते तोड़ते समय इस मन्त्र का जप करे - "मम कार्य सिद्धिं कुरु कुरु स्वाहा "|
- पत्ते तोड़ने से पहले पीपल के पेड़ के निचे दीपक, धूप और कुछ भोग लगा के प्रार्थना करे मनोकामना पूरी करने के लिए |
- आपको 22 पीपल के पत्ते तोडना है और धो लेना है |
- फिर अष्टगंध या फिर केसर की स्याही से हर पत्ते पे "राम " लिखना है |
- अब इन पत्तो की माला बना लेनी है और फिर हनुमानजी को अर्पित करना है |
- धन प्राप्ति के रास्ते खोलने के लिए प्रार्थना करना है |
इस आसान प्रयोग को करने से आपके जीवन में निश्चित ही लाभ होगा | अगर कर्जा बढ़ता जा रहा है तो उससे बाहर आने के रास्ते खुलेंगे, अगर नौकरी की तलाश में हैं तो मिलेगी, अगर व्यापार में घाटा हो रहा हो तो लाभ होने लगेगा |
प्रयोग छोटा है परन्तु धन लाभ के रास्ते खोलता है, श्रद्ध और विश्वास से इस प्रयोग को करें और हनुमान जी की कृपा से अपने जीवन को सफल बनाएं |
जानिए अपनी कुंडली के अनुसार की जीवन में बाधाएं क्यों आ रही है, कौन सी पूजा करनी चाहिए, कौन सा रत्न भाग्योदय करेगा आदि |
Get the best minute analysis of your horoscope and remedies of problems through astrology.
धन प्राप्ति के लिए हनुमान प्रयोग, लक्ष्मी प्राप्ति के घरेलू उपाय, dhan prapti parayog, धन प्राप्ति के लिए हनुमान जी का उपाय, पीपल प्रयोग से धन प्रयोग |
Comments
Post a Comment