Planetary Position At The Time of Odisha Train Accident, बालासोर में ट्रेन हादसे के समय ग्रहों की स्थिति कैसी थी ?|
2 june 2023, शुक्रवार को एक भीषण ट्रेन हादसा हुआ है ओड़िसा के बालासोर में जहाँ पर 3 ट्रेन एक दुसरे से टकरा गई और काफी जानो माल का नुकसान हुआ है |
ज्योतिष में हम हर घटना के कारणों को ग्रहों की स्थिति से जोड़ते हैं अतः इस विडियो में हम जानेंगे की इस ट्रेन हादसे के समय ग्रहों की स्थिति कैसी थी गोचर कुंडली में, कौन कौन कौन से ख़राब योग बने हुए थे |
![]() |
transit horoscope at the time of train accident |
स्क्रीन में 3 कुंडलियाँ आपके सामने हैं जिसे की बनाने में हमने निम्न तारीख और समय का स्तेमाल किया है 2 जून 2023, शाम को 7:00 बजे, जगह बालासोर|
![]() |
Durghatna ke samay ki kundli |
आइये सबसे पहले देखते हैं लग्न कुंडली को :
- दुर्घटना के समय लग्न कुंडली के बारहवें भाव में चन्द्र और केतु की युति होने से चन्द्र ग्रहण योग बना हुआ है | कुंडली का बारहवां भाव यात्रा से सम्बन्ध रखता है, स्वास्थ्य से सम्बन्ध रखता है, मृत्यु से सम्बन्ध रखता है, यात्राओं से होने वाली हानि से भी जुड़ा हुआ है तो बारहवें भाव में ग्रहण योग ठीक नहीं होता है |
- छठे भाव में राहू और गुरु के साथ बैठने से गुरु चंडाल योग बना हुआ है | कुंडली का छठा भाव शत्रु दुर्घटना, स्वास्थ्य हानि से जुड़ा हुआ है और हादसे के समय गोचर कुंडली का छठा भाव भी ठीक नहीं था |
- बारहवें भाव का स्वामी शुक्र अपने शत्रु राशि कर्क में विराजमान हैं | ये भी ठीक नहीं है और बारहवें भाव से जुड़े विषयो में नुकसान के योग को बढाते हैं |
- मंगल अपने नीच राशि में विराजमान हैं | मंगल तो दुर्घटनाओं का कारक ग्रह है और इसके नीच राशी में होन भी बहुत कष्टों को बढ़ाता है |
- सूर्य अपने शत्रु राशि में विराजमान हैं | Surya grah यात्रा का करक ग्रह होता है और ये भी शत्रु के हैं |
अब आइये नवमांश कुंडली को देखते हैं :
- Navmansh kundli में सुख भाव में सूर्य ग्रहण योग, चन्द्र ग्रहण योग, चांडाल योग बना हुआ है |
- अष्टम भाव का स्वामी शुक्र शत्रु राशि में विराजमान हैं |
आइये अब देखते हैं की भाव चालित कुंडली में ग्रह कैसे बैठे हैं :
- चलित कुंडली में देखें तोचन्द्र ग्रहण योग और गुरु चंडाल योग बना हुआ दिखेगा |
- इसी के साथ अष्टम भाव में शुक्र और मंगल की युति देखने को मिलेगी जो ठीक नहीं है |
तो अगर हम लग्न कुंडली, नवमांश कुंडली और भाव चलित को देखते हैं तो 2 जून २०२३ को शाम 7 बजे ग्रहों की स्थितियां हमे साफ़ बताती है की दुर्घटना के समय ग्रहों की स्थिति और योग कितने भयानक बने हुए थे जिसके कारण काफी जान-माल का नुकसान हुआ |
हम यही प्रार्थना करेंगे की जो घायल है वो शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें और जो इस हादसे में ब्रह्मलीन हो गए हैं उन्हें शांति प्राप्त हो |
ॐ नमः शिवाय || ॐ शांति शांति शांतिः ||
Planetary Position At The Time of Odisha Train Accident, बालासोर में ट्रेन हादसे के समय ग्रहों की स्थिति कैसी थी ?|
On 2 June 2023, friday a horrific train accident took place in Balasore, Orissa where 3 trains collided with each other and a lot of property was damaged.
In astrology, we connect the causes of every event with the position of the planets, so in this article we will know what was the position of the planets in the transit horoscope at the time of this train accident, which were the bad yogas.
Let us first see the Lagna Kundli:
- At the time of the accident, due to the combination of Moon and Ketu in the twelfth house of the Lagna Kundli, Chandra Grahan Yog has been formed. The twelfth house of the horoscope is related to travel, it is related to health, it is related to death, it is also related to the harm caused by travel, so the eclipse yoga in the twelfth house is not good.
- Guru Chandal Yoga is formed due to conjunction of Rahu and Guru in the sixth house in transit horoscope. 6th house is related to Enemy accidents, loss of health and at the time of the accident, the sixth house of the horoscope was also not good.
- Venus, the lord of the twelfth house, is sitting in its enemy sign Cancer. This is also not good and increases the sum of losses in the subjects related to the twelfth house.
- Mars is sitting in its debilitated sign. Mars is the causative planet of accidents and being in its debilitated sign also increases many troubles.
- Sun is sitting in its enemy sign. Surya Graha is the Karak planet of travel and it is also of the enemy.
Now let's look at Navamsa Kundli:
- Surya Grahan Yoga, Chandra Grahan Yoga, Chandal Yoga are formed in happiness hous in Navmansh Kundli .
- Venus, the lord of the eighth house, is in an enemy sign.
Let us now see how the planets are positioned in the Bhav chalit chart:
- If we see in this chart then Chandra Grahan Yoga and Guru Chandal Yoga will be seen.
- With this, the combination of Venus and Mars will be seen in the eighth house, which is not good.
So if we look at the Lagna Kundli, Navamsa Kundli and Bhava Chalit, then the planetary positions on 2nd June 2023 at 7 PM clearly tell us that the planetary positions and yogas were very dangerous at the time of the accident, due to which there was a lot of loss of life and property. damage done
We will only pray that those who are injured get well soon and those who have lost their lives in this accident may rest in peace.
Planetary Position At The Time of Odisha Train Accident, बालासोर में ट्रेन हादसे के समय ग्रहों की स्थिति कैसी थी ?|
Comments
Post a Comment